पीवीएल : बेंगलुरु टोरपिडोस ने कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को हराया
पीवीएल : बेंगलुरु टोरपिडोस ने कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को हराया
हैदराबाद, 11 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु टोरपिडोस ने प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में जीत की लय जारी रखते हुए शनिवार को यहां कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को हराया।
कोच्चि की टीम को अभिषेक सीके ने शुरू में अच्छी शुरूआत कराई लेकिन बेंगलुरु टोरपिडोज ने वापसी कर 13-15, 17-15, 15-9, 15-12 से जीत हासिल की।
बेंगलुरु टोरपिडोज के कप्तान और सेटर मैथ्यू वेस्ट ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



