मुंबई पहुंचे रबाडा और नोर्किया, लेकिन पहला मैच नहीं खेलेंगे

मुंबई पहुंचे रबाडा और नोर्किया, लेकिन पहला मैच नहीं खेलेंगे

मुंबई पहुंचे रबाडा और नोर्किया, लेकिन पहला मैच नहीं खेलेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: April 6, 2021 7:20 am IST

मुंबई, छह अप्रैल ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई पहुंच गए लेकिन सात दिन के पृथकवास के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे ।

दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों को टीम में बरकरार रखा गया चूंकि पिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था ।

टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए । वे एक सप्ताह पृथकवास पर रहेंगे ।’’

 ⁠

इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में