रबाडा की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

रबाडा की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

जोहानिसबर्ग, 20 मार्च (भाषा) तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

रबाडा ने 39 रन देकर पांच विकेट लिये, जिससे पहले बल्लेबाजी करने वाला बांग्लादेश अफीफ हुसैन (72) और मेहदी हसन मिराज (38) की उपयोगी पारियों के बावजूद नौ विकेट पर 194 रन ही बना पाया।

दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (62) और काइल वेरेन (नाबाद 58) के अर्धशतकों की मदद से 37.2 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन बनाकर 76 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 37 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने पहला वनडे 38 रन से जीता। तीसरा और आखिरी मैच 23 मार्च को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

भाषा

पंत

पंत