राडूकानू ब्रिटेन पहुंची |

राडूकानू ब्रिटेन पहुंची

राडूकानू ब्रिटेन पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : September 17, 2021/5:34 pm IST

लंदन, 17 सितंबर (एपी) अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद ब्रिटिश खिलाड़ी एम्मा राडूकानू स्वदेश पहुंच गयी हैं।

ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने के बाद राडूकानू रातोंरात स्टार बन गयी और अमेरिका में उन्हें कई कार्यक्रमों में बुलाया गया। वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं।

वह अमेरिकी ‘टॉक शो’ में जाने के अलावा ‘न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज’ का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन से बात की।

वहीं प्रीमियर लीग की टीम लिवरपूल के शीर्ष फुटबॉल कोच जर्गन क्लोप ने उन्हें ‘शतक की प्रतिभा’ भी करार दिया।

अमेरिकी ओपन में बतौर क्वालीफायर पहुंची 18 साल की राडूकानू का जीवन खिताब जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया है।

ट्रॉफी जीतने के एक हफ्ते बाद भी वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि उन्होंने अमेरिकी ओपन जीत लिया।

राडूकानू ने शुक्रवार को कहा, ‘‘कभी कभी मुझे लगता है कि ‘ओह माई गॉड’ मैंने अभी अमेरिकी ओपन जीता है। और फिर कुछ ही देर में मैं सामान्य हो जाती हूं जैसे कुछ हुआ ही नहीं। ’’

वह गुरुवार को ब्रिटेन लौटी और फिर उन्होंने पहली बार कनाडा की प्रतिद्वंद्वी लेला फर्नांडीज के खिलाफ अमेरिकी ओपन का फाइनल मुकाबला टीवी पर देखा।

उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘‘जब मैं इसे देख रही थी तो मुझे लग रहा था कि वो मैं नहीं हूं जो खेल रही है, जो वो शॉट लगा रही है। ’’

हैमिल्टन से बात के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘वह इतने शानदार प्रेरणास्रोत हैं। ’’

 एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)