राही महिला 25 मीटर पिस्टल ट्रायल्स में पहले और चिंकी दूसरे स्थान पर

राही महिला 25 मीटर पिस्टल ट्रायल्स में पहले और चिंकी दूसरे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत और साथी ओलंपिक कोटा धारक निशानेबाज चिंकी यादव ने गुरूवार को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स की महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया।

महाराष्ट्र की राही ने फाइनल्स में 50 में से 38 अंक हासिल किये और टी2 ट्रायल्स में जीत हासिल की। उन्होंने दो परफेक्ट ‘फाइव्स’ और ‘फोर’ की पांच सीरीज लगायी।

चिंकी ने भी अपने फाइनल्स के स्कोर को बेहतर किया और 37 अंक जुटाये जबकि अनुराज सिंह 29 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

मनु भाकर क्वालीफाइंग में 590 के स्कोर से शीर्ष पर थीं लेकिन फाइनल्स में वह 25 अंक से चौथे स्थान पर रहीं।

भाषा नमिता पंत

पंत