ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच से बाहर हुए बल्लेबाज केएल राहुल, जानिए वजह | KL Rahul quits Test series due to wrist sprain

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच से बाहर हुए बल्लेबाज केएल राहुल, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच से बाहर हुए बल्लेबाज केएल राहुल, जानिए वजह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 5, 2021/4:32 am IST

सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल मेलबर्न में अभ्यास के दौरान कलाई में चोट लगने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहुल वर्तमान श्रृंखला के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से खेला जाएगा।

read more: बार्सिलोना के दो स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘ एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर शनिवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बायीं कलाई में मोच आ गयी। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह विकेटकीपर बल्लेबाज बोर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाकी बचे दो मैचों के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा क्योंकि उन्हें फिर से पूरी फिटनेस हासिल करने के लिये तीन सप्ताह का समय चाहिए। ’’

read more: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसा

राहुल भारत लौट गये हैं और रिहैबिलिटेशन के लिये बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे। इस चोट के कारण उनका इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की घरेलू श्रृंखला के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदिग्ध है।

 

 
Flowers