भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बारिश का साया |

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बारिश का साया

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच पर बारिश का साया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : October 5, 2022/4:20 pm IST

लखनऊ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां बृहस्पतिवार को खेले जाने वाले पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

मैच से एक दिन पहले बुधवार को लखनऊ में जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मुकाबले वाले दिन यानी छह अक्टूबर को भी लखनऊ में पूरे दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में यह वनडे मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है।

इससे पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था। उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था।

इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी।

स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।

इकाना स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी। इससे पहले भारत यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले खेल चुका है।

भाषा सलीम रंजन मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)