रणजी ट्रॉफी: गुजरात, उत्तराखंड ने दर्ज की शानदार जीत
रणजी ट्रॉफी: गुजरात, उत्तराखंड ने दर्ज की शानदार जीत
नाडियाड (गुजरात) 10 नवंबर (भाषा) विशाल जायसवाल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सेना को छह विकेट से हराया जबकि उत्तराखंड ने हरियाणा को पारी और 28 रन से हराकर सात अंक हासिल किये।
गुजरात ने दिन की शुरुआत सेना की 248 रन के जवाब में पहली पारी में चार विकेट पर 171 रन से की। क्षितिज पटेल की 102 गेंदों पर 56 रनों और विकेटकीपर उर्विल पटेल के 48 रनों के योगदान के बावजूद टीम 256 रन पर आउट हो गयी।
ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग ने सेना के लिए पहली पारी में 77 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि अमित शुक्ला ने 84 रन देकर चार विकेट लिए।
गुजरात ने इसके बाद जायसवाल (59 रन पर छह विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (44 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सेना की दूसरी पारी को 37.3 ओवर में महज 125 रन पर समेट दिया। बायें हाथ के स्पिनर जायसवाल ने पहली पारी में भी दो विकेट लिये थे।
गुजरात ने इसके बाद जीत के लिए मिले 118 रन के लक्ष्य को 21.2 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।
उत्तराखंड ने रोहतक में हरियाणा की दूसरी पारी को 148 रन पर समेट कर पारी से जीत दर्ज की।
हरियाणा ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 105 रन से आगे से करते हुए 43 रन जोड़ कर बाकी के चारों विकेट गंवा दिये।
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले उत्तराखंड के जगदीश सुचित ने दूसरी पारी में 56 रन पर छह विकेट चटकाये।
अगरतला में असम की टीम त्रिपुरा के खिलाफ फालोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 78 रन तक तीन विकेट गंवा कर मुश्किल स्थिति में है।
असम ने दिन की शुरुआत पहली पारी में चार विकेट पर 67 रन से आगे से की। शिवशंकर रॉय के 84 रन के बावजूद टीम की पारी 238 रन पर सिमट गयी।
पहली पारी को सात विकेट पर 602 रन पर घोषित करने वाले त्रिपुरा ने इसके बाद असम को फालोऑन करने के लिए कहा लेकिन टीम पारी की हार टालने से अब भी 286 रन दूर है जबकि उसके सात विकेट बचे है।
रेलवे की टीम पर भी सूरत में बंगाल के खिलाफ पारी से हार का खतरा है।
बंगाल के 444 रन के जवाब में पहली पारी में 222 रन बनाने वाली रेलवे की टीम ने फालोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 90 रन तक पांच विकेट गंवा दिये।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



