रथिका सीलन ने बोंडी ओपन स्क्वाश खिताब जीता
रथिका सीलन ने बोंडी ओपन स्क्वाश खिताब जीता
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त रथिका सुथांथिरा सीलन ने शुक्रवार को सिडनी में बॉन्डी ओपन के फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मेडन ली कोए को 3-0 से हराकर अपने करियर का दूसरा पीएसए खिताब जीता।
रथिका ने न्यूजीलैंड की मेडन ली के खिलाफ एक भी गेम नहीं गंवाया और 11-7, 11-6, 11-7 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
तमिलनाडु की इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का यह साल का तीसरा चैलेंजर फाइनल था। एनएसडब्ल्यू ओपन में उपविजेता रहने के बाद यह उनका इस हफ्ते का दूसरा टूर्नामेंट था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



