लगातार तीन जीत के बाद पोलैंड ओपन में स्वर्ण के लिये खेलेंगे रवि दहिया

लगातार तीन जीत के बाद पोलैंड ओपन में स्वर्ण के लिये खेलेंगे रवि दहिया

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

वारसा , नौ जून ( भाषा ) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान रवि दहिया पोलैंड ओपन में 61 किलोवर्गके फाइनल में पहुंच गए जो तोक्यो ओलंपिक से पहले आखिरी रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट है ।

प्रतिद्वंद्वी ने फिर रवि के बायें पैर को निशाना बनाया लेकिन एशियाई चैम्पियन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने अपने बेहतर दमखम के बूते जीत दर्ज की ।

उन्होंने अमेरिका के नाथन खालिद टोमासेलो को 9 . 5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । इसके बाद ईरान के रजा अहमदाली ए को 7 . 4 से हराया ।

अब उनका सामना अब्दुल्लाएव से होगा जिसे उन्होंने पहले मुकाबले में हराया था । रवि ने दूसरे दौर में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असकारोव को हराया था ।

भाषा मोना

मोना