रिधिमा ने आखिरी होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद जीता डब्ल्यूपीजीटी के 14वें चरण का खिताब

रिधिमा ने आखिरी होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद जीता डब्ल्यूपीजीटी के 14वें चरण का खिताब

  •  
  • Publish Date - December 10, 2021 / 08:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) रिधिमा दिलावरी तीसरे दौर के आखिरी होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद शुक्रवार को यहां टॉलीगंज क्लब में हीरो महिला गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 14वें चरण में जीत दर्ज करने में सफल रही।

यह 2021 सत्र का उनका दूसरा खिताब है। गुरुवार को संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही इस खिलाड़ी ने 16वें और 17वें होल में बर्डी करने के बाद 18 होल में ट्रिपल बोगी कर दी।

इस दौर में उन्होंने चार ओवर 74 का कार्ड खेला जबकि उनका ओवरऑल स्कोर चार ओवर 220 का रहा।

सानिया शर्मा (75) उनसे एक शॉट पीछे दूसरे जबकि लखमेहर परदेसी (77) दो शॉट पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।

ज्योत्सना सिंह (74) 227 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही और एमेच्योर निशान पटेल (73) 228 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रही। एमेच्योर जारा आनंद (76) श्वेता मानसिंह (80) के साथ कुल 230 के स्कोर से संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहीं।

जीत के बावजूद रिधिमा हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में सातवें स्थान पर है। इस सूची में अमनदीप द्राल शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता