Rishabh Pant Health Update : जानें अब कैसी है Rishabh Pant की तबीयत, डॉक्टर ने कही ये बात

Rishabh Pant Health Update : जानें अब कैसी है Rishabh Pant की तबीयत : Jane Ab Kaisi Hai Rishabh Pant Ki Tabiyat

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 01:45 PM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 01:45 PM IST

नई दिल्ली ।Jane Ab Kaisi Hai Rishabh Pant Ki Tabiyat :  भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को संक्रमण के जोखिम को रोकने के लिए देहरादून के एक अस्पताल में एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने इंडिया टुडे को बताया कि 30 दिसंबर को एक घातक कार दुर्घटना के बाद 25 वर्षीय क्रिकेटर “ठीक हो रहा है”। डीडीसीए के निदेशक ने इंडिया टुडे को बताया, “ऋषभ पंत को संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक निजी कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है।” “डॉक्टरों ने पंत को कल शाम एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया ताकि संक्रमण का कोई मौका न हो।

यह  भी पढ़े :  10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइवर सहित इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अच्छी है सैलरी 

Jane Ab Kaisi Hai Rishabh Pant Ki Tabiyat : श्याम शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पंत के लिगामेंट के इलाज पर फैसला लेगा। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर चोट लगी है।

यह  भी पढ़े :  10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइवर सहित इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अच्छी है सैलरी 

Jane Ab Kaisi Hai Rishabh Pant Ki Tabiyat : “अभी के लिए, वह अच्छी तरह से ठीक हो रहा है। जब तक उसकी रिकवरी हो रही है, तब तक वह देहरादून के अस्पताल में रहेगा और बाद में बीसीसीआई उसके लिगामेंट के इलाज के लिए कॉल करेगा कि उसे विदेश में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है या नहीं, उसके प्लास्टिक के लिए भी सर्जरी के अनुसार कॉल किया जाएगा।”

यह  भी पढ़े :  10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइवर सहित इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अच्छी है सैलरी