इस संस्थान ने रोहित शर्मा को बनाया अपना ‘ब्रांड एम्बेसडर’, सलामी बल्लेबाज ने जताई खुशी
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एडटेक कंपनी श्री चैतन्य के ‘इंफिनिटी लर्न ’ का ब्रांड दूत बनाया गया है ।
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर ( भाषा ) भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एडटेक कंपनी श्री चैतन्य के ‘इंफिनिटी लर्न ’ का ब्रांड दूत बनाया गया है ।
read more: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 ने मामले सामने आए
रोहित ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे श्री चैतन्य जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के डिजिटल लर्निंग उपक्रम इंफिनिटी लर्न के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही हे ।’’
read more: जो रूट की नजरें अगले साल पहला आईपीएल खेलने पर : रिपोर्ट
वह कंपनी के मार्केटिंग अभियान और ब्रांड कार्यक्रमों का चेहरा होंगे ।

Facebook



