राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैम्पियनशिप जीती

राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैम्पियनशिप जीती

राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब ने हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैम्पियनशिप जीती
Modified Date: August 15, 2024 / 05:14 pm IST
Published Date: August 15, 2024 5:14 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर को 8 . 3 से हराकर हॉकी इंडिया जूनियर पुरूष अकादमी चैम्पियनशिप ( ए और बी) जीत ली ।

पंजाब के लिये अमनदीप और गुरसेवक सिंह ने दो दो जबकि सुमित राजभर, इंदरजीत सिंह, अर्शदीप सिंह और अर्जनदीप सिंह ने एक एक गोल दागा । वहीं ओडिशा के लिये प्रताप टोप्पो, बिल्कान ओरम और हरीश सिंह ने गोल किये ।

तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में नामधारी एकादश ने एसजीपीसी हॉकी अकादमी को 5 . 3 से हराया ।

 ⁠

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में