ओस्टापेंको को हराकर सबालेंका इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में

ओस्टापेंको को हराकर सबालेंका इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 08:38 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 08:38 PM IST

रोम, 15 मई ( एपी ) आर्यना सबालेंका ने बुधवार को यहां येलेना ओस्टापेंको को हराकर इटालियन ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरी वरीय सबालेंका ने 73 मिनट तक चले मैच ममें 6-2, 6-4 से जीत हासिल की। अब सबालेंका का सामना विक्टोरिया अजारेंका और डेनियल कोलिंस के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

शीर्ष तीन रैंकिंग की महिला खलाड़ी रोम में अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं जिसमें दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक का सामना तीसरे नंबर की खिलाड़ी कोको गॉफ से होगा।

पुरुष वर्ग में गत चैम्पियन दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव अमेरिका के टॉमी पॉल से 1 . 6, 4 . 6 से हारकर बाहर हो गए ।

इससे पहले दस बार के चैम्पियन रफेल नडाल और शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच भी हारकर बाहर हो चुके हैं ।

तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नुनो बोर्गेस को 6 . 2, 7 . 5 से हराया और अब वह टेलर फ्रिट्स से खेलेंगे । फ्रिट्ज ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6 . 2, 6 . 7, 6 . 1 से मात दी ।

अलेजांद्रो ताबिलो ने कारेन खाचानोव को 7 . 6, 7 . 6 से हराया । अब वह झांग झिझेन से खेलेंगे जिन्होंने थियागो मोंटेइरो को 7 . 6, 6 . 3 से मात दी ।

पॉल का सामना दूसरे दौर में नडाल को हराने वाले सातवीं वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज से होगा जिन्होंने सेबेस्टियन बाएज को 5 . 7, 7 . 6, 6 . 4 से हराया ।

महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने मेडिसन कीस को 6 . 1, 6 . 3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । गॉफ ने किंवेन झेंग को 7 . 6, 6 . 1 से हराया ।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर