साबले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक स्टीपलचेस फाइनल से चूके |

साबले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक स्टीपलचेस फाइनल से चूके

साबले ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक स्टीपलचेस फाइनल से चूके

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : July 30, 2021/7:32 am IST

तोक्यो, 30 जुलाई ( भाषा ) भारत के अविनाश साबले ने तोक्यो ओलंपिक की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया लेकिन दूसरी हीट रेस के शीर्ष ती एथलीटों से बेहतर समय निकालने के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना सके ।

साबले ने दूसरी हीट में 8 : 18 . 12 समय निकाला और मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8 : 20 . 20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा । वह दूसरी हीट में सातवें स्थान पर रहे ।

हर हीट से शीर्ष तीन और सारी हीट से शीर्ष छह फाइनल में पहुंचते हैं । साबले बदकिस्मत रहे क्योंकि तीसरी हीट के शीर्ष तीन खिलाड़ी उनसे धीमा दौड़े थे ।

साबले क्वालीफाइंग हीट में सर्वश्रेष्ठ सातवें और कुल 13वें स्थान पर रहे ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)