समीर, अश्विनी . सिक्की इंडोनेशिया ओपन में हारे

समीर, अश्विनी . सिक्की इंडोनेशिया ओपन में हारे

  •  
  • Publish Date - June 16, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जकार्ता, 16 जून ( भाषा ) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जि जिया से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए ।

दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली ने 21 . 10, 21 . 13 से मात दी । यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की पांचवीं हार थी ।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान से 16 . 21, 13 . 21 से हारकर बाहर हो गए ।

एच एस प्रणय का सामना हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से होगा जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिये यू चेन और यू शुआन यि से खेलेगी ।

भाषा मोना पंत

पंत