सेंटनेर की पारी गई बेकार, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सात रन से हराया

सेंटनेर की पारी गई बेकार, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सात रन से हराया

सेंटनेर की पारी गई बेकार, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सात रन से हराया
Modified Date: November 5, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: November 5, 2025 4:41 pm IST

आकलैंड, पांच नवंबर (एपी) वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर वाले पहले टी20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया ।

कप्तान शाई होप ने 39 गेंद में 53 रन बनाये । वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 164 रन बनाये ।

न्यूजीलैंड ने दसवें ओवर तक दो विकेट खोकर 70 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद सात विकेट 37 रन के भीतर गिर गए और 17वें ओवर में स्कोर नौ विकेट पर 107 रन था ।

 ⁠

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने ऐसे में 28 गेंद में 55 रन बनाकर उम्मीद जगाई । उन्होंने 18वें ओवर में मैथ्यू फोर्डे को चार चौके और एक छक्का लगाया । इसके बाद 19वें ओवर में जैसन होल्डर को पहली तीन गेंदों पर चौके लगाये ।

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन की जरूरत थी और सेंटनेर ने तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को छक्का लगाया । लेकिन अगली दो गेंद पर वह दो ही रन बना सके और आखिरी गेंद पर चौका लगाया ।

वेस्टइंडीज के लिये रोस्टन चेस ने 26 रन देकर और जेडन सील्स ने 32 रन देकर तीन तीन विकेट लिये ।

पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच बृहस्पतिवार को खेला जायेगा ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में