एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

एनएफएल में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 26, 2021 6:47 am IST

वाशिंगटन, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी सीन देसाई को फुटबॉल टीम शिकागो बीयर्स की रक्षापंक्ति के लिये नया समन्वयक नियुक्त किया गया है और इस तरह से वह नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में यह पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले नागरिक बन गये हैं।

पिछले सप्ताह शिकागो बीयर्स ने 37 वर्षीय देसाई को रक्षापंक्ति के समन्वयक पद पर पदोन्नत किया। इससे पहले वह ‘सेफ्टी कोच’ पद पर कार्यरत थे।

वह चक पैगानो की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में 36 साल की कोचिंग के बाद सेवानिवृत होने की घोषणा की थी।

 ⁠

शिकागो बीयर्स के मैट नैगी ने बयान में कहा, ‘‘सीन देसाई को हमारी फुटबॉल टीम की रक्षापंक्ति का समन्वयक नियुक्त किया गया है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम अपनी प्रणाली के अंतर्गत ही किसी को पदोन्नत करके यह महत्वपूर्ण पद सौंप रहे हैं। ’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में