सीमा को स्वर्ण, भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में किया निराश | Seema disappointed in World Olympic qualifiers by gold, Indian Greco Roman wrestlers

सीमा को स्वर्ण, भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में किया निराश

सीमा को स्वर्ण, भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों ने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में किया निराश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 8, 2021/3:55 pm IST

सोफिया (बुल्गारिया) आठ मई (भाषा) ओलंपिक क्वालीफिकेशन पक्का करने के बाद भारतीय महिला पहलवान सीमा बिस्ला ने फ्री-स्टाइल के 50 किग्रा भार वर्ग में शनिवार को स्वर्ण पदक हासिल किया लेकिन देश के ग्रीको रोमन पहलवानों ने यहां विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और तोक्यो खेलों के लिए एक भी कोटा हासिल नहीं कर पाये।

सीमा ने शुक्रवार को ही फाइनल में जगह पक्की करने के साथ ओलंपिक टिकट पक्का कर लिया था। फाइनल में रिंग में उतरे बिना ही उन्हें पीला तमगा मिल गया। उनकी प्रतिद्वंद्वी इक्वाडोर की लुसिया यामिलेथ येपेज गुजमैन चोट के कारण फाइनल मुकाबले से हट गयी।

यासर डोगू प्रतियोगिता (2019) में स्वर्ण पदक जीतने के बाद 29 साल की सीमा का यह पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

भारत को ग्रीको रोमन में सबसे ज्यादा उम्मीदें गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) से थी लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में वह अजरबैजान के यूरोपीय चैम्पियन 2020 राफिग हुसेयुनोव से महज 48 सेकेंड में हार गये।

हुसेयुनोव ने मुकाबले की शुरूआत में ही चार अंक बटोर लिये। गुरप्रीत फिर से तैयार हो पाते उससे पहले ही अजरबैजान के पहलवान ने उन्हें पटखनी देकर चार और अंक जुटा कर पहले पीरियड में ही मैच अपने नाम कर लिया।

पिछले महीने एशियाई क्वालीफायर में कांस्य पदक जीतने वाले गुरप्रीत को पहले दौर में ताजिकिस्तान के दलेर रेज जेड को वॉकओवर मिला था।

गुरप्रीत के साथ ही कोई भी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान एक भी दौर का मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहा।

सचिन राणा ने 60 किग्रा प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले के लिए बीमारी के कारण रिंग में नहीं उतरे।

राष्ट्रीय टीम के कोच हरगोविंद सिंह ने कहा, ‘‘ वजन मांपने के बाद से वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसलिए वह प्रतियोगिता से हट गये। स्वास्थ सबसे जरूरी है।

आशु (67 किग्रा) ने बेलारूस के अलीकांद्रा लियावोनचेक से 3-8 से हार गये।

सुनील कुमार को 87 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस के दावित चाक्वातेड्जे ने 1-0 से हराया।

दीपांशु को स्पेन के जेसु गास्का ने 97 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-3 से हराया।

भारत के आठ पहलवानों (चार पुरूष और चार महिला) ने ओलंपिक टिकट हासिल किया है जिसमें सभी फ्री-स्टाइल वर्ग के है।

यह संख्या 2016 ओलंपिक के सात पहलवानों से अधिक है के लेकिन रियो में ग्रीको रोमन के दो पहलवानों से भी क्वालीफाई किया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers