एनसीए में महिला प्रशिक्षकों का सेमीनार समाप्त

एनसीए में महिला प्रशिक्षकों का सेमीनार समाप्त

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बेंगलुरू, दो अक्टूबर (भाषा) देश भर की महिला प्रशिक्षकों के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आयोजित किया गया सात सप्ताह का पेशेवर विकास सेमीनार समाप्त हो गया है।

यह सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) सेमीनार अपनी तरह का पहला प्रयास है जिसे एनसीए के कोच शिक्षा विभाग के सुजीत सोमसुंदर ने अतुल गायकवाड़, अपूर्वा देसाई और राजिब दत्ता के सहयोग से संचालित किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान के अनुसार इसमें बीसीसीआई लेवल दो का प्रमाणपत्र रखने वाले 24 प्रशिक्षकों और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया जिनके पास बीसीसीआई लेवल एक प्रमाणपत्र था।

एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है और बीसीसीआई का एक उद्देश्य महिला प्रशिक्षकों का सहयोग जारी रखना है।’’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘महिला प्रशिक्षकों के कौशल को निखारने का एनसीए का प्रयास सराहनीय है। मैं राहुल की अगुवाई वाली एनसीए को इस पहल के लिये धन्यवाद देता हूं। ’’

भाषा पंत

पंत