सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप बुधवार से कोलकाता में

सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप बुधवार से कोलकाता में

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 04:22 PM IST

कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के 28वें सत्र का अंतिम दौर बुधवार से यहां खेला जाएगा।

अंतिम दौर के लिए बारह टीमों को छह-छह टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप में टीमें राउंड रोबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

अंतिम दौर की 12 टीमों में छह ग्रुप चरण विजेता, तीन सर्वश्रेष्ठ उपविजेता और तीन सीधे प्रवेश पाने वाली टीम पश्चिम बंगाल (मेजबान), तमिलनाडु (गत चैंपियन) और हरियाणा (गत उपविजेता) शामिल हैं।

मैच किशोर भारती स्टेडियम और एआईएफएफ नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।

अंतिम दौर का ग्रुप चरण 11 मई को समाप्त होगा। सेमीफाइनल 13 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 15 मई को होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर