सेप ब्लाटर से स्विट्जरलैंड में पूछताछ

सेप ब्लाटर से स्विट्जरलैंड में पूछताछ

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बर्न (स्विट्जरलैंड), एक सितंबर (एपी) फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर से स्विट्जरलैंड के जांचकर्ताओं ने मंगलवार को 20 लाख डॉलर के भुगतान के संदर्भ में पूछताछ की जो 2011 में उन्होंने यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था) के तत्कालीन अध्यक्ष माइकल प्लातीनी को देने के लिए स्वीकृत किया था।

ब्लाटर से फीफा मुख्यालय में संदिग्ध आपराधिक कुप्रंबधन के संबंध में पूछताछ की गई। इससे पहले दिन पहले प्लातीनी से भी स्विट्जरलैंड के संघीय अभियोजकों के कार्यालय में लगभग तीन घंटे पूछताछ की गई थी।

ब्लाटर अपने वकील लोरेंज एरिनी के साथ बर्न आए हैं।

सितंबर 2015 में आरोपों के खुलासे के बाद ब्लाटर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की गई थी लेकिन प्लातीनी इस जांच के दायरे में तीन महीने पहले ही आए हैं।

ब्लाटर पर मई से एक दूसरे भुगतान को लेकर भी संदेह है। इस मामले में फीफा की 10 लाख डॉलर की राशि 2010 में कैरेबियाई फुटबॉल के अब दागी अधिकारी जैक वार्नर के नियंत्रण में तोहफे के रूप में दी गई।

एपी सुधीर पंत

पंत