कोई बिना अंडरवियर पहने उतरता है मैदान में, तो कोई पहनता है सड़े हुए मोजे, जानिए जीत के लिए दिग्गज खिलाड़ियों के अजीबोगरीब टोटके

कोई बिना अंडरवियर पहने उतरता है मैदान में, तो कोई पहनता है सड़े हुए मोजे, जानिए जीत के लिए दिग्गज खिलाड़ियों के अजीबोगरीब टोटके

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली: सेरेना विलियम्स और आंद्रे अगासी इन दोनों खिलाड़ियों को टेनिस की दुनिया में जीत के नाम से जाना जाता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक कई ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। लेकिन क्या आपको पता है ​कि इन खिलाड़ियों की जीत के ​पीछे एक अनोखा टोटका है। जी हां ये दोनों खिलाड़ी मैच में अपनी जीत के लिए अजीबोगरीब टोटका अपनाते हैं। हालांकि आपको ये बात जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है। आइए हम आपको बताते हैं मैच जीतने के लिए ये खिलाड़ी कैसे-कैसे टोटके अपनाते हैं।

Read More: इस वर्ष किसी भी नई योजना के लिए नहीं मिलेंगे पैसे, वित्त मंत्रालय ने कहा कोई भी योजना न बनाएं अन्य विभाग

बताया जाता है कि मैच जीतने के लिए सेरेना विलियम्स मैच जीतने के लिए सड़े हुए मोजे पहनकर मैदान में उतरतीं हैं। मैच से पहले सेरेना अपने जूते की लेस भी अलग तरह से बांधती हैं। उनका मानना है कि मैच के दौरान जूते की लेस खुलने से अपशगुन होता है। सेरेना का अंधविश्वास जूतों के फीतों तक ही सीमित नहीं हैं। वह मैच से पहले टेनिस कोर्ट पर शावर सैंडल पहनकर आती हैं। जीत हासिल करने के लिए सेरेना एक और टोटका करती हैं। वह किसी भी टूर्नामेंट में अगर पहला मैच जीतती हैं तो उसके बाद हर मैच में मोजे पहनकर कोर्ट पर उतरती हैं। यानी सेरेना मैच जीतने तक उन्हीं मोजे को पहनती हैं। यही नहीं वह उन्हें धोती भी नहीं हैं। बता दें कि सेरेना विलियम्स ने अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

Read More: गुजरात से लौटे परिवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बात, क्वारंटाइन सेंटर की सुविधाओं की जानकारी ली

वहीं बात 8 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले आंद्रे अगासी की करें तो वे जीत के लिए बिना अंडरवियर पहने मैच खेलते हैं। उनका मानाना है कि अंडरवियर ना पहनना उनके लिए जीत का शगुन है। अगासी फ्रेंच ओपन में सबसे पहले बिना अंडरवियर पहनकर कोर्ट में उतरे थे। खुलासा करते हुए बताया था कि मैं फ्रेंच ओपन के पहले दौर में एक मुश्किल विरोधी से भिड़ने वाला था। वह तब अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। मैच से पहले जब मैं लॉकर रूम में पहुंचा तो मैंने पाया कि मैं अपने अंडरवियर ही भूल गया हूं। मैं बिना अंडरवियर के ही कोर्ट पर उतरा और जीत गया। मैं पूरे टूर्नामेंट बिना अंडरवियर पहने ही कोर्ट में उतरा मैंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कबीर दास जयंती पर दीप प्रज्वलित कर किया नमन, उनके दोहे के माध्यम से कही ये बात…