सीरि ए अध्यक्ष डाल पिनो कोरोना पॉजिटिव
सीरि ए अध्यक्ष डाल पिनो कोरोना पॉजिटिव
रोम, छह अक्टूबर ( एपी ) सीरि ए फुटबॉल अध्यक्ष पाओलो डाल पिनो कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं ।
लीग ने कहा कि डाल पिनो की जांच सोमवार को कराई गई थी ।
उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाये गए हैं और वह घर पर पृथकवास में हैं ।
इससे पहले सीरि ए में अपने दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद नपोली ने युवेंटस के खिलाफ मैच के लिये तूरिन जाने से इनकार कर दिया था ।
एपी मोना
मोना

Facebook



