सेसा फुटबॉल अकादमी की महिला टीम ने आईडब्ल्यूएल के लिए क्वालीफाई किया

सेसा फुटबॉल अकादमी की महिला टीम ने आईडब्ल्यूएल के लिए क्वालीफाई किया

सेसा फुटबॉल अकादमी की महिला टीम ने आईडब्ल्यूएल के लिए क्वालीफाई किया
Modified Date: December 9, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: December 9, 2025 3:26 pm IST

पणजी, नौ दिसंबर (भाषा) सेसा फुटबॉल अकादमी (एसएफए) की सीनियर महिला टीम ने पहली बार भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिए क्वालीफाई किया है, जिससे तीन साल के अंतराल के बाद इस राष्ट्रीय लीग में गोवा का प्रतिनिधित्व बहाल होगा।

टीम अब 20 दिसंबर से छह जनवरी तक पश्चिम बंगाल में होने वाले आईडब्ल्यूएल में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

इस प्रकार एसएफए आईडब्ल्यूएल के लिए क्वालीफाई करने वाली गोवा की पांचवीं टीम बन गई है।

 ⁠

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और एसएफए के पूर्व कोच अरमांडो कोलासो ने कहा कि इससे गोवा में महिला फुटबॉल को नया जीवन मिलेगा। उन्होंने महिला फुटबॉलरों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अकादमी को श्रेय दिया।

वेदांता सेसा गोवा के सीईओ नवीन जाजू ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक उपलब्धि महिला फुटबॉल के विकास और जमीनी स्तर पर इसे मजबूत करने के प्रति अकादमी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में