आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले खेले जाएंगे कई टूर्नामेंट

आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले खेले जाएंगे कई टूर्नामेंट

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मेलबर्न, 25 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से पहले जनवरी में एटीपी कप और सिडनी टेनिस क्लासिक सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

टेनिस आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा एटीपी कप टीम टूर्नामेंट एक से नौ जनवरी के बीच सिडनी में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट होगा जिसमें पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।

सर्बिया की टीम ने 2020 में पहले एटीपी कप को जीता था जबकि 2021 में इसका आयोजन फरवरी में किया गया जिसमें रूस विजयी रहा था। तब कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इसमें केवल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था।

इसके अलावा एडीलेड में मेमोरियल ड्राइव टेनिस सेंटर में दो सप्ताह तक पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मेलबर्न पार्क आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वालीफाईंग मुकाबले शुरू होने से पहले तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। इनमें से डब्ल्यूटीए 250 के दो टूर्नामेंट और एटीपी 250 का एक टूर्नामेंट शामिल है जिनका आयोजन तीन से नौ जनवरी के बीच किया जाएगा।

वर्ष 2022 का पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन 17 से 30 जनवरी के बीच मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा।

एपी

पंत

पंत