चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज भारतीय टीम में शामिल

चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज भारतीय टीम में शामिल

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

हरारे, 16 अगस्त (भाषा) ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जिंबाब्वे के खिलाफ इस सप्ताह शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

यह पहला अवसर है जबकि 27 वर्षीय शाहबाज को भारतीय टीम में जगह मिली है। उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है।

बंगाल के बाएं हाथ के इस स्पिनर ने आईपीएल में 16 मैचों में 219 रन बनाए और चार विकेट लिए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है।’’

इंग्लैंड में काउंटी मैच खेलते समय वाशिंगटन के कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह जिंबाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे।

जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

भाषा पंत

पंत