शर्मा और चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

शर्मा और चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

  •  
  • Publish Date - May 7, 2022 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

विशॉ ( ब्रिटेन), सात मई ( भाषा ) भारत के शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश से चूक गए ।

इस साल की शुरूआत में रोलेक्स सीरिज अबुधाबी चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे शर्मा ने 73 . 74 का स्कोर किया । वहीं यूरोपीय टूर पर चार बार के विजेता चौरसिया ने 74 . 74 का स्कोर किया ।

टूर्नामेंट के मेजबान डैनी विलेट ने दूसरे दिन आठ बर्डी लगाकर प्रोस्टेट कैंसर यूके के लिये आठ हजार पाउंड जुटाये । वह शीर्ष पर काबिज हर्ली लांग से तीन शॉट पीछे हैं ।

भाषा मोना

मोना