आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये शेफाली को बैकफुट पर काम करना होगा : कादिर |

आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये शेफाली को बैकफुट पर काम करना होगा : कादिर

आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये शेफाली को बैकफुट पर काम करना होगा : कादिर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 22, 2021/6:48 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर ( भाषा ) भारत की पूर्व क्रिकेटर नूशीन अल कादिर ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया को दबाव में रखने के लिये युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को अपने ‘बैकफुट’ पर काम करना होगा हालांकि ‘फ्रंटफुट’ पर वह शानदार बल्लेबाजी करती हैं ।

शेफाली पहले वनडे में आठ रन ही बना सकी और भारत को आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से हरा दिया ।

कादिर ने कहा ,‘‘ पहले वनडे में हमने देखा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेफाली के शरीर पर शॉर्ट गेंद डाल रहे थे । उसे बैकफुट पर बेहतर खेल दिखाना होगा क्योंकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज समझ गए हैं कि फ्रंटफुट पर वह क्या कर सकती है । अगर बैकफुट पर भी वह ऐसा ही खेल दिखा सकी तो आस्ट्रेलिया दबाव में आ जायेगी ।’’

पूर्व बल्लेबाज और आफफ स्पिनर कादिर ने कप्तान मिताली राज का भी बचाव किया जिनकी धीमी स्ट्राइक रेट के लिये आलोचना की जाती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यहां बैठकर स्ट्राइक रेट की आलोचना करना आसान है लेकिन हम इसका अनुमान भी लगा सकते हैं कि बल्लेबाज किन हालात में बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं । मैं पूछना चाहती हूं कि आठ गेंद में 10 रन बनाने वाला बल्लेबाज बेहतर है या 100 गेंद में 60 . 70 रन बनाने वाला । ’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers