शोएनमेकर ने ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया |

शोएनमेकर ने ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया

शोएनमेकर ने ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : July 30, 2021/9:25 am IST

तोक्यो, 30 जुलाई ( एपी ) दक्षिण अफ्रीका की ततयाना शोएनमेकर ने तोक्यो ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में पहला विश्व रिकॉर्ड बनाया ।

उसने महिलाओं की 200 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में दो मिनट 18 . 95 सेकंड का समय निकालकर दो मिनट 19 . 11 सेकंड का डेनमार्क की रिक्के मोलेर पीडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने बार्सीलोना में 2013 विश्व चैम्पियनशिप में बनाया था ।

अमेरिका ने बाकी दो पदक जीते । लिली किंग को रजत और एनी लेजर को कांस्य पदक मिला ।

इससे पहले तोक्यो ओलंपिक में तैराकी में महिला रिले में दो विश्व रिकॉर्ड बने थे ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers