क्रॉम्वॉयर्ट (नीदरलैंड), 28 मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने डच ओपन के तीसरे दौर में पहले दो दिनों के उलट शानदार प्रदर्शन किया और तालिका में शीर्ष 10 के करीब पहुंच गये।
शुरुआती दो दौर में 71-71 का कार्ड खेल कर मुश्किल से कट हासिल करने वाले शुभंकर ने तीसरे दौर में 69 का कार्ड खेला, जिससे 54 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर पांच अंडर का है।
वह तालिका में फिलहाल 11वें स्थान पर है। कई खिलाड़ियों ने अभी तीसरे दौर के खेल के पूरा नहीं किया है ऐसे में वह शीर्ष 10 में पहुंच सकते हैं।
डीपी वर्ल्ड टूर के दो बार के विजेता शुभंकर पिछली पांच प्रतियोगिता में चार में कट हासिल करने में विफल रहे थे। वह इस मुकाबले में अब तक 15 बर्डी लगा चुके हैं, लेकिन उन्होंने 10 बोगी की दिए हैं।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे दो अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर (73-74) और एसएसपी चौरसिया (74-77) कट हासिल करने में विफल रहे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कैब ने साहा को एनओसी दी
2 hours agoबारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में…
2 hours agoभारतीय टीम पहली पारी में 416 रन पर सिमटी
3 hours ago