स्ट्रैफन (आयरलैंड), छह सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा लगातार दूसरे दिन भी निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद एमगेन आयरिश ओपन के कट में जगह बनाने में विफल रहे।
शुरुआती दिन छह ओवर 78 का कार्ड खेलने वाले शुभंकर ने दूसरे दिन सात ओवर का कार्ड खेला। वह कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ डीपी वर्ल्ड टूर के इस टूर्नामेंट में कट से दूर रहे।
शुभंकर इस साल मार्च में हीरो इंडियन ओपन के बाद से डीपी वर्ल्ड टूर के किसी भी टूर्नामेंट में कट हासिल नहीं कर पाए हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता