सिद्धार्थ को चार विकेट, तमिलनाडु ने बड़ौदा को 120 रन पर रोका

सिद्धार्थ को चार विकेट, तमिलनाडु ने बड़ौदा को 120 रन पर रोका

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

अहमदाबाद, 31 जनवरी (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ (20 रन पर चार विकेट) के फिरकी के जादू से तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ौदा को नौ विकेट पर 120 रन पर रोक दिया।

सिद्धार्थ (20 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बड़ौदा की टीम विष्णु सोलंकी (49) और अतित सेठ (29) के बीच सातवें विकेट की 58 रन की साझेदारी के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। आर साई किशोर ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

सोलंकी और सेठ ने हालांकि अंतिम चार ओवर में 50 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया। स्पिनरों आर साई किशोर और बाबा अपराजित ने गेंदबाजी की शुरुआत की। अपराजित ने पारी के दूसरे ओवर की अपनी पहली ही गेंद पर निनाद राथवा (01) को अरूण कार्तिक के हाथों कैच करा दिया।

सेमीफाइनल में टीम की जीत में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान केदार देवधर (16) ने एम सिद्धार्थ पर लगातार दो चौके मारे लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर की गेंद को एन जगदीशन के हाथों में खेल गए।

सिद्धार्थ ने अगले ओवर में स्मिट पटेल (01) को पगबाधा किया जबकि भानू पूनिया (00) रन आउट हुए जिससे बड़ौदा का स्कोर 28 रन पर चार विकेट हो गया। ।

पावर प्ले में सभी छह ओवर स्पिनरों ने किए जिसमें बड़ौदा की टीम तीन विकेट खोकर 28 रन ही बना सकी।

सिद्धार्थ ने अपने तीसरे और पारी के नौवें ओवर में अभिन्यूसिंह राजपूत (02) और सिद्धार्थ ककाडे (04) को भी पवेलियन भेजा।

सोलंकी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और उन्हें सेठ के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने 12वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

सोलंकी और सेठ ने अंतिम चार ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज की। सेठ ने 17वें ओवर में सोनू यादव पर दो चौके मारे और फिर अगले ओवर में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन पर छक्का जड़ा।

यादव ने सेठ को आउट करके सोलंकी के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। सोलंकी ने इस ओवर में दो छक्के मारे जबकि भार्गव भट (नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में एम मोहम्मद की गेंद पर चौका और छक्का जड़ा। सोलंकी पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने 55 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के मारे।

भाषा सुधीर

सुधीर