साइवर ब्रंट ने जड़ा डब्ल्यूपीएल का पहला शतक, मुंबई इंडियंस के चार विकेट पर 199 रन
साइवर ब्रंट ने जड़ा डब्ल्यूपीएल का पहला शतक, मुंबई इंडियंस के चार विकेट पर 199 रन
वडोदरा, 26 जनवरी (भाषा) नटाली साइवर ब्रंट (नाबाद 100) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला शतक जड़ा और हैली मैथ्यूज (56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई जिससे मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच में चार विकेट पर 199 रन बनाए।
साइवर ब्रंट ने 57 गेंद की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्के जमाए। मैथ्यूज ने 39 गेंद में नौ चौके जड़े।
आरसीबी के लिए लॉरेन बेल ने 21 रन देकर दो विकेट झटके जबकि श्रेयंका पाटिल और नाडिन डि क्लर्क को एक एक विकेट मिला।
भाषा
नमिता
नमिता


Facebook


