सिंडारोव और वेई यी ने सेमीफाइनल जीतकर कैंडिडेट्स की जगह पक्की की

सिंडारोव और वेई यी ने सेमीफाइनल जीतकर कैंडिडेट्स की जगह पक्की की

सिंडारोव और वेई यी ने सेमीफाइनल जीतकर कैंडिडेट्स की जगह पक्की की
Modified Date: November 23, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: November 23, 2025 7:41 pm IST

पणजी, 23 नवंबर (भाषा) उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव और चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने रविवार को अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर फिडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के साथ कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली।

दोनों खिलाड़ियों ने दो बाजियों वाले सेमीफाइनल मुकाबले के क्लासिकल प्रारूप के बराबरी पर छूटने के बाद टाई-ब्रेक में रैपिड प्रारूप में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में पहुंचे।

 सिंडारोव ने काले मोहरों से खेले गए पहले रैपिड गेम में नोदिरबेक याकूबबोव को हराकर बढ़त कायम की। इस 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 47 चालों के बाद नोदिरबेक को हार मानने पर मजबूर कर दिया।

 ⁠

उन्होंने इसके बाद दूसरे गेम को 54 चालों में आसानी से ड्रॉ कर मुकाबले को जीत लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में वेई ने एक बार फिर रैपिड गेम में अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने काले मोहरों से पहले गेम में ग्रैंड मास्टर आंद्रेई एस्पेंको को बराबरी पर रोकने के बाद दूसरे गेम में सफेद मोहरों से 57 चालों में जीत दर्ज की।

सिंडारोव और वेई अब विश्वनाथन आनंद कप के लिए मुकाबला करेंगे जबकि नोडिरबेक और एसिपेंको तीसरे और अंतिम कैंडिडेट्स स्थान के लिए आमने-सामने होंगे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में