सोनी पिक्चर्स ने फ्रेंच ओपन के लिए मीडिया अधिकार हासिल किये

सोनी पिक्चर्स ने फ्रेंच ओपन के लिए मीडिया अधिकार हासिल किये

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने फ्रेंच ओपन के प्रसारण के लिये 2022 से 2024 तक के विशिष्ट मीडिया अधिकार हासिल किये।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस करार के अंतर्गत एसपीएन को तीन साल के लिये रोलां गैरों के एक्सक्लूसिव टीवी और डिजिटल अधिकार दिये गये हैं।

एसपीएन अपने खेल चैनल पर पूरे भारत में और पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान तथा मालदीव सहित उपमहाद्वीप में टीवी पर फ्रेंच ओपन का प्रसारण करेगा।

इसके अलावा इसका प्रसारण एसपीएन के ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोनीलिव पर भी लाइव-स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगा।

इस साल फ्रेंच ओपन 22 मई से पांच जून तक खेला जायेगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द