पाकिस्तान पर बड़ी जीत से शीर्ष दो में जगह बनाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तान पर बड़ी जीत से शीर्ष दो में जगह बनाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका
कोलंबो, 20 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है और अब उसकी टीम मंगलवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महिला वनडे विश्व कप के मैच में जीत की लय बरकरार रखने और ग्रुप चरण में शीर्ष दो में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के इरादे से उतरेगी।
कोलंबो का मौसम फिर से खेल बिगाड़ सकता है लेकिन अगर खेल संभव होता है तो अब तक आठ अंक हासिल कर चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग मुकाबले समाप्त होने से पहले अपने खाते में दो और अंक जोड़ना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर लीग चरण में शीर्ष दो में जगह बनाती है तो इससे वह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से बच सकती है। ऑस्ट्रेलिया तालिका में शीर्ष पर रहने का प्रबल दावेदार दिख रहा है, जिसका मुकाबला चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
कोलंबो में खेले गए कई मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े थे और इस मैच में भी बारिश अपना प्रभाव डाल सकती है। इससे विश्व कप के मैच श्रीलंका की राजधानी में आयोजित करने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले पर भी सवाल उठने लग गए हैं।
कोलंबो में खेले गए नौ मैचों में से पांच का परिणाम खराब मौसम के कारण नहीं निकला।
पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है और ऐसे में उसकी टीम प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में खेलेगी। पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है और अगर उसे जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत नजर आती है। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रिट्स जैसी खिलाड़ी शीर्ष क्रम में बहुत मजबूत हैं, जबकि सुने लुस और मारिज़ेन काप बीच के ओवरों में गति बनाए रख सकती हैं। नादिन डी क्लार्क ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करके खुद को अच्छा फिनिशर साबित किया है। उसके अधिकतर बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक-रेट 80 से 120 के बीच है।
इसकी तुलना में पाकिस्तान की शीर्ष क्रम की किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 75 के आसपास भी नहीं है।
टीम इस प्रकार हैं :
पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सैयदा अरूब शाह।
दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन काप, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसोसे, तुमी सेखु शाखुने।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
भाषा
पंत
पंत

Facebook



