दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित |

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 17, 2022/7:59 pm IST

दुबई, 17 मई ( भाषा ) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा को नौ महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया ।

हमजा ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 17 जनवरी 2022 को टूर्नामेंट से इतर नमूने दिये थे जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाये गए जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल है ।

उन्होंने निलंबन की बात स्वीकार की लिहाजा उन पर 22 मार्च 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है जो 22 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा । इसके साथ ही 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अमान्य हो गया है ।

हमजा ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिये छह टेस्ट और एक वनडे खेला है । उन्हें 31 रन ( 25 और छह) गंवाने पड़ेंगे जो इस अवधि में उन्होंने बनाये हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)