बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ा

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 10:34 PM IST

बेंगलुरू, 13 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच गुरुवार को यहां अभ्यास क्रिकेट मैच लगातार बारिश की भेंट चढ़ गया।

बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 14 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाए थे तब बारिश के कारण मुकाबले को रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

बारिश के कारण जब खेल रुका तब श्वेता सहरावत (24 रन, 33 गेंद, चार चौके) और शुभा सतीश (18 रन, 20 गेंद, दो चौके) क्रीज पर थे।

दक्षिण अफ्रीका रविवार से यहां तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा। इसके बाद चेन्नई में एकमात्र टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

भाषा सुधीर

सुधीर