विश्व कप 2030 के फाइनल की मेजबानी करेगा स्पेन
विश्व कप 2030 के फाइनल की मेजबानी करेगा स्पेन
मैड्रिड, 27 जनवरी (एपी) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फ़ीफ़ा ने अभी तक यह नहीं बताया है कि 2030 में होने वाले विश्व कप के नॉकआउट चरण के मैच कहां खेले जाएंगे लेकिन स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि स्पेन फाइनल की मेजबानी करेगा।
स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को इस विश्व कप के संयुक्त मेजबान हैं जबकि उरुग्वे, अर्जेंटीना और पैराग्वे भी एक-एक मैच की मेजबानी करेंगे।
स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष राफेल लूज़ान ने पत्रकारों को बताया कि फाइनल मैच स्पेन में होगा, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह किस शहर या किस स्थान पर खेला जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन विश्व कप में शीर्ष पर रहेगा और फाइनल यहीं खेला जाएगा।’’
मोरक्को भी फाइनल की मेजबानी करना चाहता है।
एपी
पंत
पंत


Facebook


