मुंबई, 16 मई ( भाषा ) वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप में बधिर और दृष्टिबाधित क्रिकेटप्रेमियों के लिये इंडियन साइन लैंग्वेज ( आईएसएल) और आडियो वर्णन के साथ फीड उपलब्ध कराई जायेगी ।
आधिकारिक प्रायोजकों डिजनी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोटर्स नेटवर्क ने विशेष प्रसारण की व्यवस्था की है ।
विश्व कप के दस मैचों के लिये यह व्यवस्था रहेगी जिसमें भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं ।
प्रसारकों ने कहा कि पहली बार टी20 विश्व कप का प्रसारण आईएसएल और वर्णनात्मक कमेंट्री के साथ होगा जिससे बधिर और दृष्टिबाधित प्रशंसक भी खेल का मजा ले सकेंगे ।
सूचना और प्रसारण तथा खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पहल का स्वागत किया है ।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ इस पहल से लाखों दिव्यांग खेलप्रेमियों को खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा ।’’
आईएसएल फीड के जरिये लाइव स्ट्रीम पर अनुवादक के जरिये गेंद दर गेंद अपडेट दी जायेगी ।
भाषा मोना
मोना