विशेषज्ञ खिलाड़ी और विभिन्न प्रारूप में अलग-अलग कोच बड़ी टीमों के लिए जरूरी: एंडी फ्लावर |

विशेषज्ञ खिलाड़ी और विभिन्न प्रारूप में अलग-अलग कोच बड़ी टीमों के लिए जरूरी: एंडी फ्लावर

विशेषज्ञ खिलाड़ी और विभिन्न प्रारूप में अलग-अलग कोच बड़ी टीमों के लिए जरूरी: एंडी फ्लावर

:   Modified Date:  December 5, 2022 / 05:25 PM IST, Published Date : December 5, 2022/5:25 pm IST

… भरत शर्मा …

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) विश्व क्रिकेट के सबसे चतुर दिमागों में से एक एंडी फ्लावर का मानना है कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के लिए व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से सामंजस्य बिठाने के लिए लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच और विशेषज्ञ खिलाड़ी होना काफी मायने रखता है। मौजूदा टी-20 और एकदिवसीय विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अलग-अलग प्रारूप के लिए विशेषज्ञ कोच को रखना शुरू किया है। इंग्लैंड की पांच दिवसीय और छोटे प्रारूपों की टीम पूरी तरह से अलग है। इंग्लैंड क्रिकेट  प्रणाली में 12 साल बिताने के बाद अब दुनिया भर की टी20 फ्रेंचाइजी को कोचिंग दे रहे फ्लावर का मानना है कि काफी अधिक क्रिकेट खेलने से  खिलाड़ियों और कोचों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होना तय है। जिम्बाव्वे के इस पूर्व कप्तान ने  ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘ कुछ देशों के लिए इसकी जरूरत नहीं है। बड़े देशों के लिए जो बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं उन्हें विशेषज्ञता वाले खिलाड़ी की जरूरत है। यह कोचिंग के दृष्टिकोण, खिलाड़ियों की जीवन शैली और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साल के ज्यादातर समय घर से बाहर रहना खिलाड़ी और उनके परिवारों के लिए मुश्किल होता है।’’ छोटे प्रारूपों में इंग्लैंड की शानदार सफलता पर टिप्पणी करते हुए फ्लावर ने कहा कि पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ट्रेवर बेलिस को इसका काफी श्रेय दिया जाना चाहिए, जिन्होंने 2015 के विश्व कप के बाद टीम में उल्लेखनीय परिवर्तन किया। इस 54 वर्षीय पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की टीम में परिवर्तन के सबसे बड़े उत्प्रेरक इयोन मोर्गन और ट्रेवर बेलिस थे। उन्होंने आक्रामक खेल शैली को प्रोत्साहित किया और उन्हें ऐसा करने की आजादी थी क्योंकि 2015 में उनका विश्व कप खराब रहा था।’’ फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ फ्रेंचाइजी के कोच है। उन्होंने इस टीम के कप्तान लोकेश राहुल की स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने खुद का बार बार साबित किया है। फ्लावर ने कहा, ‘‘ मैं आप से सहमत नहीं होउंगा कि वह नतीजे देने में सफल नहीं रहे है। उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वह टीम में शानदार योगदान देने में सक्षम हैं। वह एक अद्भुत क्रिकेटर है और उनका खेल देखने में अच्छा लगता है। खासकर आईपीएल में उसका रिकॉर्ड शानदार है। मैं उसे बहुत उच्च स्तर का क्रिकेटर मानता हूं।’’ भाषा आनन्द पंतपंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)