श्रीनाथ, मेनन और मदनगोपाल होंगे टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारी

श्रीनाथ, मेनन और मदनगोपाल होंगे टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 06:01 PM IST

दुबई, तीन मई (भाषा) अंपायर नितिन मेनन और जयरमन मदनगोपाल के साथ आईसीसी मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले दौर के लिए 26 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की।

इसमें 20 अंपायर नौ स्थलों पर 55 मैच में अंपायरिंग करेंगे जिसमें आईसीसी के मशहूर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने और पॉल रीफेल शामिल हैं।

मदनगोपाल के अलावा सैम नोगाजस्की, अलाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब भी अपना आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट पदार्पण करेंगे।

छह रैफरियों में श्रीनाथ के अलावा रंजन मदुगले, जेफ क्रो और एंड्रयू पायक्रोफ्ट भी शामिल होंगे।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘‘हमने अनुभवी मैच अधिकारियों को चुना है, हमें अपनी टीम पर गर्व है। हमें भरोसा है कि हमारे अधिकारी मजबूत प्रदर्शन करेंगे। ’’

अंपायर :

क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टोक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अलाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रिफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रोडने टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब।

मैच रैफरी :

डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रोफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द