राज्य सरकार खेलों, विशेषकर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिये कदम उठा रही है: पिनाराई विजयन

राज्य सरकार खेलों, विशेषकर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिये कदम उठा रही है: पिनाराई विजयन

  •  
  • Publish Date - September 16, 2021 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

तिरूवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरूवार को कहा कि राज्य में खेलों, विशेषकर फुटबॉल के विकास के लिये उनकी सरकार कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक वीडियो में यह भी घोषणा की कि राज्य में खेल सुविधाओं के विकास के लिये 1,000 करोड़ रूपये की परियोजनायें प्रगति पर हैं और पिछली सरकार द्वारा शुरू की गयी खेल संबंधित योजनाएं भी पूरी हो गयी हैं।

यह घोषणा राज्य में तीन फुटबॉल अकादमी – कन्नूर, तिरूवनंतपुरम और अर्नकुलम – के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर की गयी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य की सभी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा मैदान और स्टेडियम सुनिश्चित करने के लिये काम कर रही है और खेलों को बढ़ावा देने के लिये नयी नीतियां भी अगले साल जनवरी से लागू की जायेंगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर