भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को स्टीव वॉ ने क्रिकेट के गुर सिखाए

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को स्टीव वॉ ने क्रिकेट के गुर सिखाए

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

सिडनी, 11 अक्टूबर (भाषा) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ क्रिकेट पर लंबी बातचीत की।

ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे पर आए जयशंकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) का दौरा किया।

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे वॉ ने जयशंकर को एतिहासिक एससीजी का दौरा कराया और दोनों ने खेल के बारे में भी बात की। वॉ का भारत के साथ मजबूत जुड़ाव है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले वाली कई चीजों में से एक है। एससीजी का दौरा करने और एक महान खिलाड़ी स्टीव वॉ से मिलने के लिए समय निकाला।’’

विदेश मंत्री ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्रिकेट और भारत के लिए उनकी भावनाओं की सराहना करता हूं। विशेष रूप से तेंदुलकर के साथ उन्हें अपने अनुभव याद किए।’’

कप्तान के तौर पर भारत में टेस्ट श्रृंखला जीतने में नाकाम रहे वॉ को देश में उनके धर्मार्थ कार्यों के लिए भी जाना जाता है।

जयशंकर पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक हफ्ते के लंबे दौरे पर भारत से रवाना हुए थे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द