सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को श्रेय मिलना चाहिये: हार्दिक

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को श्रेय मिलना चाहिये: हार्दिक

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

नवी मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की।

हार्दिक की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद भी गुजरात की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन की 57 रन की पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है। गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया। ’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये।’’

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे। ’’

भाषा आनन्द

आनन्द