कोरोना वायरस मामलों के बाद स्वीडन ने कवर के तौर पर छह खिलाड़ियों को बुलाया

कोरोना वायरस मामलों के बाद स्वीडन ने कवर के तौर पर छह खिलाड़ियों को बुलाया

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

गोथेनबर्ग (स्वीडन), 10 जून (एपी) स्वीडन ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए छह रिजर्व खिलाड़ियों को कवर के तौर पर अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग के लिए बुलाया।

मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वीडन की यूरो 2020 टीम के दो खिलाड़ी देजान कुलुसेवस्की और माटियास स्वेनबर्ग पृथकवास पर हैं।

इसाक कीसी थेलिन, जेस्पर कार्लसन, जोकिम नील्सन, जेकब रिने, माटियास योहानसन और निकलास हल्ड मुख्य टीम के 24 खिलाड़ियों के साथ स्वीडन के अंडर-21 कोच पोया एशबागी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे।

स्वीडन टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला सोमवार को स्पेन के खिलाफ खेलेगा।

एपी सुधीर नमिता

नमिता