विम्बलडन, दो जुलाई (एपी) शीर्ष रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक की 37 मैचों की जीत का सिलसिला विम्बलडन के तीसरे दौर में शनिवार को यहां एलिज कॉर्नेट से सीधे सेटों में हार के साथ समाप्त हो गया।
फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्वियातेक को फ्रांस की 37 वीं रैंकिंग वाली कॉर्नेट ने 6-4, 6-2 से हराया।
एक घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्वियातेक ने 33 असहज गलतियां की जबकि कॉर्नेट ने सिर्फ सात बार ऐसी गलती की।
स्वियातेक का अजेय क्रम फरवरी से चल रहा था, जिस दौरान उन्होंने लगातार छह टूर्नामेंट जीते।
ऑल इंग्लैंड क्लब में कॉर्नेट का यह पहला आश्चर्यजनक परिणाम नहीं है। उन्होंने 2014 में इस ग्रास-कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में सेरेना विलियम्स को हराया था।
एपी आनन्द आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई खिलाड़ीज की अल्टीमेट खो खो में रोमांचक जीत
9 hours agoसूर्य कुमार यादव को लेकर ये क्या बोल गए पूर्व…
8 hours agoअपनी ही टीचर को दिल दे बैठा टीम इंडिया का…
11 hours agoटेस्ट और टी20 क्रिकेट साथ-साथ चल सकते हैं : स्ट्रॉस
11 hours ago