T20 World Cup 2022, India vs Netherlands match : भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग 11

भारत और नीदरलैंड के बीच आज भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

T20 World Cup 2022, India vs Netherlands match : भारत और नीदरलैंड के बीच आज भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना दूसरा मैच खेल रही है। सिडनी में गुरुवार को उसका सामना नीदरलैंड से हो रहा है। दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने हैं। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ जाएगी।

वहीं, नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगा। पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था।

read more: छत्तीसगढ़: यहां लागू हुई शराबबंदी! बेचते मिले तो 51 हजार का दंड, खुले में पीने पर भारी जुर्माना, बताने वाले को मिलेगा इतना इनाम

read more: अमेरिका की अर्थव्यवस्था के बीती तिमाही में सकरात्मक रहने की संभावना

IND vs NED : दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।